नवोदय विद्यालय
आरती करें हम नवोदय विद्यालय धाम की
नवोदियन के भविष्य निर्माण स्थल धाम की
शिक्षण अधिगम की है आवासीय पाठशाला
विद्यार्थी सर्वांगीण विकास की है कार्यशाला
राजीव गांधी के मस्तिष्क की थी श्रेष्ठ युक्ति
प्रत्येक वर्ग स्तर छात्र की शिक्षा अर्जन युक्ति
ग्रामीण आँचल में अतिसुन्दर भवन बनवाए
शुद्ध शैक्षिक वातावरण उपलब्ध हैं करवाए
भर्ती किए योग्य शिक्षक कर्मचारी अधिकारी
कार्य करें सब मिल कर एकजुट प्रभावकारी
मानकयुक्त,कक्षा कक्ष,आवास,प्रयोगशालाएँ
खेलों के मैदान, भोजनालय, व्यायामशालाएँ
शिक्षार्थियों के चयन की निष्पक्ष श्रेष्ठ प्रणाली
जिला स्तर पर चयनित होतें हैं योग्य शिक्षार्थी
आरम्भिक दौर बड़ा ही होता है भावोत्तेजक
माता पिता भाई बहन याद आते होते भावुक
भावाभार हो कर आँखों में बहती है अश्रुधारा
एक दूसरे का ढाँढस बढाकर बनते हैं सहारा
शिक्षक ही होते यहाँ माता पिता तुल्य समान
परस्पर होते हैं भाई बहन सखा दोस्त समान
खेल खेल में मेल जोल में है घनिष्ठता बढती
सदनों में बंटकर वास करने में निजता बढती
संग साथ हैं रहते,खेलते,सोते,लडते,झगड़ते
रूठते मनाते साथ साथ परस्पर खाते खिलाते
साथ संग संग करते मित्रता के रिश्ते में बंधते
गीत संगीत चुटकलों की नित महफिल सजती
बन बन हमजोलियों की टोलियाँ शामें सजती
कतारों मे हैं जाना बारी बारी से नहाना धोना
अनुशासन में रहते खाना पीना खेलना पढना
आपस में बहसना झगड़ना फिर मिल जाना
ऐसी ही परिस्थितियों में सदैव रच बस जाना
सचमुच कितना अच्छा होता हैं बाल याराना
जैसा भी रंग हो हर रंग में है घुल मिल जाना
पूरा मन लगाकर खूब होता है पढना लिखना
एक दूसरे अंग संग स्वस्थ प्रतियोगिता करना
खूब होती हैं यहाँ की विद्यालयी प्रतियोगिताएं
सांस्कृतिक वाद विवाद भाषण नाट्य सभाएं
खेल प्रतियोगिताओं का होता हैं रंग निराला
मानसिक शारीरिक शक्ति का जौहर दिखाना
वार अनुसार मिलता है यहाँ स्वादिष्ट खाना
संतुलित आहार वाला बच्चे खाते यहाँ खाना
महीने में एक बार होता है अभिभावक मिलन
उस दिल दिल को है मिलती शान्ति किरण
शिक्षक खूब पढाते यहाँ देते व्यवहारिक ज्ञान
अनुशासन और शिष्टाचार का भी देते हैं ज्ञान
संस्कृति संस्कार भाईचारे भावना का विकास
संस्कृति परिवर्तन का भी है अटूट उदाहरण
नौवीं कक्षा में होता है छात्र राज्य स्थानांतरण
यही है भारतीय नवोदय विद्यालय खास बात
लड़के लड़कियों को है संग साथ पढाया जाता
जाति पाति लिंग का भी भेद है भुलाया जाता
प्रत्येक तीज त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता
गीत संगीत संग स्वादिष्ट भोजन कराया जाता
भारत मे नवोदय विद्यालय का बेहतर परिणाम
अन्य विद्यालयों से है विरली नवोदय पहचान
विश्व में है नवोदय विद्यालयों का विशेष नाम
नवोदियन कहलवाने में होता है महसूस मान
जय नवोदियन जय नवोदय
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
क