नवगीत
मुसाफिर ! देख समय की ओर
मुसाफिर !देख समय की ओर ……….
–
गहरी नदिया दूर है जाना
मुश्किल हैं दिल को समझाना
लहरें करती मिलन को शोर
मुसाफिर ! देख समय की ओर
मुसाफिर !देख समय की ओर ……….
– ………………
*
डूबें हैं सब गाँव नगरिया
देख, नांच रहे हैं सब ताल तलैया
चढ़ता पानी,चप्पू कमजोर ……………….
मुसाफिर ! देख समय की ओर
मुसाफिर !देख समय की ओर ……….
-…………..
*
मेघा छाये ,मन हरसाये
बालक झट से नैय्या लाये
वन में नाचा नेह का मोर ………………….
मुसाफिर ! देख समय की ओर
मुसाफिर !देख समय की ओर ……….
*
मन का दादुर बोले दिन रैना
मिलन के बिना कहीं पाये न चैना
लगता खीचें कोई जैसे पतंग की ड़ोर ………
मुसाफिर ! देख समय की ओर
मुसाफिर !देख समय की ओर ……….
*
ढ़लने दे तू धार अभी
चल जायेगी पतवार तभी
फिर होगी मिलन की भोर ………………
मुसाफिर ! देख समय की ओर
मुसाफिर !देख समय की ओर ……….
*
रामकिशोर उपाध्याय