नमन वीर शहीदों को
* नमन वीर शहीद को *
है धरती पर कई देश जवानो,,
देशों में एक देश मेरा भारत है !!
इस देश की खातिर मरने वाले,,
लाखो रखते दिलों में चाहत हैं !!
भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव,,
इनको मेरा शत् – शत् नमन् है !!
खुदीराम, सुभाषचंद्र चंद्रशेखर ,,
सबको मेरा कोटि-कोटि वंदन है !!
इनके पद-चिह्नों की धूल अब,,
मेरे माथे का अमिट चंदन है !!
इनके सपनों का संपूर्ण भारत,,
मेरी आँखों का शुद्घ अंजन है !!
मातृभूमि को समर्पित आत्माएँ,,
जन-जन के लिए तप्त कुंदन है !!
भारत की बगिया में गमकें सदा,,
सब अमर वीर सतरंगे सुमन हैं !!
भारत की बलिवेदी पर अर्पित,,
वीर सपूत हमारे आदि दर्शन हैं !!
है प्रणाम मेरा उन वीर सपूतों को ,,
जो नौनिहालों के लिए दर्पण हैं !!
==============
दिनेश एल० “जैहिंद”
23. 03. 2017