नदियां
सदियों का प्रयास है नदियां,
पहाड़ो को काटकर रास्ते बनाए;
तो पत्थरो को चीरकर बहना सीखा।
न जाने कितनी सभ्यताएं बनी,
तो न जाने कितनी बिगड़ी।
पर जो अनंत है वो है नदियां,
जीवन दायिनी भी है तो;
तो मोक्षदायिनी भी।
सदियों का प्रयास है नदियां,
पहाड़ो को काटकर रास्ते बनाए;
तो पत्थरो को चीरकर बहना सीखा।
न जाने कितनी सभ्यताएं बनी,
तो न जाने कितनी बिगड़ी।
पर जो अनंत है वो है नदियां,
जीवन दायिनी भी है तो;
तो मोक्षदायिनी भी।