Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
19 Feb 2022 · 4 min read

नगरपालिका का कैंप(कहानी)

कहानी
??????
नगरपालिका का कैंप
????????
मेरे घर के सामने नगर पालिका वालों ने कैंप लगा रखा था । मेज कुर्सियाँ बिछी थीं। रजिस्टर रखे थे । बैनर टँगा था –“नगर पालिका आपके द्वार : हाउस टैक्स का भुगतान कीजिए”
लाउडस्पीकर पर भी यही घोषणा की जा रही थी । “जल्दी आइए भाई साहब ! अपने – अपने बकाया हाउस – टैक्स का भुगतान अपने घर के दरवाजे पर कीजिए। कैंप आप के निकट लगा हुआ है ।”
अरे वाह ! मैंने देखा तो मन प्रसन्न हो गया । नगर पालिका के दफ्तर जाने से बच गए । चलो यहीं पर हाउस टैक्स जमा करा देते हैं –मैंने सोचा । पिछले साल की रसीद रखी थी । उसे नगरपालिका के दफ्तर में जाकर जमा किया था । रसीद निकाली और कैंप की तरफ दौड़ता हुआ चला गया । सिर्फ बीच की सड़क की दूरी थी । मुश्किल से एक मिनट लगा ।
“लीजिए भाई साहब ! यह हमारे मकान की पिछले साल की कटी हाउस – टैक्स की रसीद है । अब एक साल की रसीद और काट दीजिए ।”-मैंने पुरानी रसीद कैंप में बैठे हुए सज्जन की ओर बढ़ाते हुए कहा।
“कहाँ का भई ? कौन सा मोहल्ला है?”
“अरे यही ,सामने । आपके कैंप के बिल्कुल ठीक सामने वाला मोहल्ला !”–
सुनकर काउंटर पर बैठा हुआ व्यक्ति सिर खुजलाने लगा । बगल वाले से पूछा – “क्यों भई ! सामने वाले मौहल्ले का रजिस्टर लाए हो ?”
“अरे उसका कहाँ आया है । जल्दी-जल्दी में दो-चार रजिस्टर ही ला पाया ? मना कर दो ।”
” भाई साहब ! सामने वाले मौहल्ले का तो नहीं आया है उसका तो हाउस – टैक्स आपको कार्यालय में जाकर ही जमा कराना होगा।”
”तो कैंप किस लिए लगाया है ?”
“आप तो नाराज हो रहे हैं । किसी और कॉलोनी या मौहल्ले का हाउस-टैक्स हो तो बता दीजिए। हम जमा कर लेंगे ।”
” जब सड़क पार की कॉलोनी का ही हाउस – टैक्स का रजिस्टर आपके पास नहीं है ,तो दूर की कालोनियों वाले यहाँ क्यों आएंगे ? ”
मैं चलने को ही था ,तभी दूर की कॉलोनी के एक सज्जन वहाँ आए । हमारे दफ्तर के ही सहकर्मी थे । मैंने सोचा चलो इनका हाउस – टैक्स जमा होता हुआ देख लें। दूर की कॉलोनी वाले सज्जन ने अपनी
पुरानी रसीद आगे सरकाई और कहा ” एक साल का हाउस टैक्स काट दीजिए ।”
” हाँ ! इस कॉलोनी का रजिस्टर हमारे पास मौजूद है ।”–काउंटर पर बैठे क्लर्क ने दूर की कॉलोनी वाले की तरफ कम, और मेरी तरफ देखकर ज्यादा जवाब दिया। उसका कहने का आशय यह था कि देखो ! हम लोग काम जरूर कर रहे हैं । आप गलतफहमी में मत रहिए।”
पुरानी रसीद देखकर अब उस क्लर्क ने दूर की कॉलोनी वाला रजिस्टर निकाला और मकान नंबर ढूंढने लगा । एक मिनट बाद ही उसका जवाब था “अरे ? आप की तरफ तो पंद्रह सौ रुपए बकाया है।”
” मगर हमारा तो पिछले साल 31 मार्च तक का टैक्स जमा है और यह रसीद भी हम आपको दिखा रहे हैं ।”
“देखिए यह रसीद तो पिछले साल की है । लेकिन जो बकाया है ,वह तो तीन साल पहले का है । वह तो आपको जमा करना ही पड़ेगा ।”
“भाई साहब ! हम हर साल टैक्स जमा करते हैं । हमारे पास आपके कर्मचारी कॉलोनी में आकर टैक्स लेते हैं, रसीद काट कर दे देते हैं । इस बार हमने सोचा कि आपका कैंप इस कॉलोनी के पास लग रहा है तो यहीं आकर जमा कर देते हैं ।”
;देखिए भाई साहब ! हमारे यहाँ तो आपका बकाया निकल रहा है ।वह आपको देना ही होगा ।”
“ऐसे कैसे देना होगा? हम पुरानी रसीदें लेकर आते हैं । आपको दिखाएंगे .”
“हां …तो रसीदें दिखा दीजिए । आपके पास हैं ,तो बहुत अच्छी बात है । हम देख लेंगे ”
वह सज्जन अब मेरी तरफ देख रहे थे। मैंने कहा ” हाँ हांँ…क्यों नहीं ? आप रसीदें ले कर आइए और अभी दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।”
वह बोले “मैं अभी दस मिनट में आता हूँ।” – कहकर स्कूटर स्टार्ट किया ..बैठे …[और ठीक दस मिनट में अपने घर से दस साल की हाउस टैक्स अदा की हुई रसीदें लेकर आ गए ।
कैंप के क्लर्क ने रसीदों को उल्टा-पुल्टा । कहा “इन से तो यही पता चल रहा है कि आपने सारा टैक्स जमा करा दिया है। लेकिन हमारे यहाँ जमा नहीं हैं। दरअसल पुराने रजिस्टर हम लाए नहीं हैं । आप कार्यालय आ जाना ,वहाँ पर देख लेंगे ।”
तभी नगरपालिका के एक कर्मचारी टहलते हुए आए और कुर्सी पर आकर बैठ गए । उन्हें देखते ही दूर की कॉलोनी वाले सज्जन कहने लगे ” अरे ! इन्हीं भाई साहब को तो हम हर साल हाउस – टैक्स देते हैं और यह रसीदें भी इन ही के हाथ की कटी हुई हैं। भाई साहब आप बताइए न ! ” दूर की कॉलोनी वाले व्यक्ति ने नवागंतुक नगर पालिका कर्मचारी की ओर देखते हुए कहा।
कर्मचारी सकते में आ गया था। बोला “हां हां… इनका टैक्स हमेशा जमा रहता है । जमा कर लो भाई ! यह सही व्यक्ति हैं।”
दूर की कॉलोनी के निवासी ने कहा “अब मुझे क्या करना है ? आप मेरी रसीद काट कर देंगे अथवा नहीं ?”
काउंटर पर बैठे क्लर्क ने पुराने जवाब को दोहरा दिया ” इसके लिए तो आपको कार्यालय ही आना पड़ेगा ।”
सुनकर हम दोनों निराश होकर अपने- अपने घर की तरफ प्रस्थान करने लगे। लाउडस्पीकर पर घोषणा अभी भी हो रही थी – “नगरपालिका आपके द्वार पर उपस्थित है । हाउस – टैक्स जमा कीजिए।”
???????????
लेखक : रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

Language: Hindi
180 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
जीवन में सबसे मूल्यवान अगर मेरे लिए कुछ है तो वह है मेरा आत्
जीवन में सबसे मूल्यवान अगर मेरे लिए कुछ है तो वह है मेरा आत्
Dr Tabassum Jahan
पिछले पन्ने 9
पिछले पन्ने 9
Paras Nath Jha
माँ
माँ
संजय कुमार संजू
साँझ ढली पंछी चले,
साँझ ढली पंछी चले,
sushil sarna
लहर तो जीवन में होती हैं
लहर तो जीवन में होती हैं
Neeraj Agarwal
चलना सिखाया आपने
चलना सिखाया आपने
लक्ष्मी सिंह
ॐ নমঃ শিবায়
ॐ নমঃ শিবায়
Arghyadeep Chakraborty
मेरी हर धड़कन तुम्हारी सांसों की विरासत है,
मेरी हर धड़कन तुम्हारी सांसों की विरासत है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
शिकारी संस्कृति के
शिकारी संस्कृति के
Sanjay ' शून्य'
4045.💐 *पूर्णिका* 💐
4045.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
ग़ज़ल
ग़ज़ल
ईश्वर दयाल गोस्वामी
*बातें कुछ लच्छेदार करो, खुश रहो मुस्कुराना सीखो (राधेश्यामी
*बातें कुछ लच्छेदार करो, खुश रहो मुस्कुराना सीखो (राधेश्यामी
Ravi Prakash
मेरी कलम से…
मेरी कलम से…
Anand Kumar
दबी जुबान में क्यों बोलते हो?
दबी जुबान में क्यों बोलते हो?
Manoj Mahato
मुश्किलें
मुश्किलें
Sonam Puneet Dubey
बहके जो कोई तो संभाल लेना
बहके जो कोई तो संभाल लेना
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
जवाब के इन्तजार में हूँ
जवाब के इन्तजार में हूँ
Pratibha Pandey
याद हम बनके
याद हम बनके
Dr fauzia Naseem shad
कहू किया आइ रूसल छी ,  कोनो कि बात भ गेल की ?
कहू किया आइ रूसल छी , कोनो कि बात भ गेल की ?
DrLakshman Jha Parimal
रंग कैसे कैसे
रंग कैसे कैसे
Preeti Sharma Aseem
किया है यूँ तो ज़माने ने एहतिराज़ बहुत
किया है यूँ तो ज़माने ने एहतिराज़ बहुत
Sarfaraz Ahmed Aasee
जागता हूँ क्यों ऐसे मैं रातभर
जागता हूँ क्यों ऐसे मैं रातभर
gurudeenverma198
हे माँ कुष्मांडा
हे माँ कुष्मांडा
रुपेश कुमार
घाव
घाव
अखिलेश 'अखिल'
चाय और सिगरेट
चाय और सिगरेट
आकाश महेशपुरी
"मोहब्बत भी"
Dr. Kishan tandon kranti
We become more honest and vocal when we are physically tired
We become more honest and vocal when we are physically tired
पूर्वार्थ
😊नया नारा😊
😊नया नारा😊
*प्रणय*
खर्राटा
खर्राटा
Santosh kumar Miri
*नज़ाकत या उल्फत*
*नज़ाकत या उल्फत*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
Loading...