नए साल में नई मत होना
नए साल में नई मत होना
तुम पुरानी रहना
पहले की तरह मेरी पगली रहना
तुम समझदार ना होना
तुम्हारी बिंदी छोटी काली ही रखना,
फैशन के नाम पर फटी जींस ना होना
तुम सूट पहनती रहना अच्छी लगती हो
विदेशी देश की तरह ना होना
हिंदुस्तानी चमक है तुम में,
पता है अब मैम हो ,
पर दिल में इंग्लिश मत होना
नए साल में धन भी बदलें तन भी बदले
तुम मन को जरा सा बदली होने ना देना
पहले की तरह ही चाहना
तुम नई बात ना लाना
नए साल में मेरी जान
तुम नए ना हो जाना
मेरी हो तुम ,तुम पर हक है
हक को मेरे पास ही रखना
बदली हुई दुनिया में ,
मेरे दिल को मत बदली करना
बदलना हो तो बदल दो उसको
मैं रोकूंगा नहीं जरा भी
वह आशु बदलो ,झगड़ा बदलो,
तुम बदलो मेरी गलती भी,
मेरी आंखों में खुद को बस रखना ,
ना बदलना जगह वहां से
बदलना चाहो तो बदलना
बातों को दिन और रातों से
रात की बातें दिन में करना
दिन की बातें रातों को होगी
तुम मेरे दिल में सोना
मेरी सुबह तेरे दिल में होगी
नए साल पर उन लोगों को खोना
जो कराते लड़ने का काम
उनको सदा मना कर रखना
जो हर पल देते हम पर बार
मैं भी वही पुराना रहूंगा
चाहे बदले कई साल
तुम मेरी बातों में रहोगी
चाहे हो जाए 100 नए साल