*नए वर्ष में धरती पर हम, सूरज नया उगाऍं (मुक्तक)*
नए वर्ष में धरती पर हम, सूरज नया उगाऍं (मुक्तक)
_________________________
नए वर्ष में धरती पर हम, सूरज नया उगाऍं
नए वर्ष में लेकर आऍं, शुभ नव अभिलाषाऍं
नए वर्ष में सभी हमारे, बिगड़े कार्य सफल हों
नए वर्ष में खुशियॉं सारे, जग में घर-घर छाऍं
—————————————-
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451