नई शिक्षा नीती ; समय की मांग
नई शिक्षा नीति पर कविता
नई शिक्षा की धारा बहाएं,
ज्ञान की अनंत गंगा बहाएं।
संकल्प की ऊँचाइयों को छूते,
बुद्धि की प्रगाढ़ता को स्वीकार करें।
शिक्षा का आदर्श नया बनाएं,
बुद्धिमान नव युग का निर्माण करें।
समय की मांगों का सामर्थ्य रखें,
शौर्य की उच्चताओं को चुनौती दें।
सोच की प्रवाह में बच्चों को ले चलें,
सर्जनशीलता की लड़ाई में भाग लें।
कौशल की चमक से सबको रोशन करें,
ज्ञान की नई उम्मीदों को पुरस्कारित करें।
स्वतंत्र विचार की वाद-विवाद करें,
रचनात्मकता के जादू में खो जाएं।
संकल्पों को साकार करें,
नव भारत के आकाश में ऊँचाईयों को छू लें।
होंसलों को बढ़ाएं, सपनों को प्रोत्साहित करें,
नई शिक्षा नीति के अभियान में रंग भरें।
हर बच्चे को समर्पित करें,
शिक्षा के पथ पर आगे बढ़ने को प्रेरित करें।