*नई शिक्षा नीति और बिहार*
नई शिक्षा नीति और बिहार
*************************
जब आप ,नई शिक्षा नीति बना रहे थे;
यहां शिक्षक, न्याय हेतु गिरगिरा रहे थे;
तब, शिक्षा सुधारवादी प्रवक्ता कहां थे;
उच्च से जीती बाजी, गए उच्चतम हार,
पता नहीं, किनके बीच हुआ क्या करार;
अब चाहते , दीक्षा व निष्ठा से हो सुधार;
जहां लागू अब , नियोजित शिक्षा नीति;
वहां भला क्या करेगा, नई शिक्षा नीति;
समान शिक्षा की करते हैं , सदा ही बात;
दिखती नहीं उनको, शिक्षकों के हालात;
पहले रक्षक होता है, तब होती कोई रक्षा;
पहले शिक्षक होता तब होती कोई शिक्षा,
जब तक यहां , शिक्षक रूप नियोजित है;
शिक्षा रूप भी सदा ही, सुनियोनित होगी;
अगर चाहती यहां की ये काबिल सरकार,
नई शिक्षा नीति का, ये सपना हो साकार;
नियोजित शिक्षा नीति का, करे तिरस्कार;
वरना, शैक्षिक जननी बन जायेगी बेकार;
सही है नई शिक्षा नीति, या सही है बिहार।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
…….✍️पंकज “कर्ण”
…………..कटिहार।।