Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
11 Jun 2022 · 13 min read

नई गज़लें

****
लो फ़िर से नया साल मुबारक हो
ज़िंदगी ये खस्ताहाल मुबारक हो।
बस चंद रोज की है ये चकाचौंध
फ़िर वही जी जंजाल मुबारक हो।
सुबहोशाम करना खुद को तमाम
दिनोरात अच्छे खयाल मुबारक हो।
घर,दफ्तर,बाज़ार,है आदमी लाचार
मुफलिसी और मलाल मुबारक हो।
अमीरों को अमीरी,गरीबों को गरीबी
कमाई हराम और हलाल मुबारक हो ।
संसद,संविधान,समस्याएँ,सियासत
ज्म्हुरियत के लिए सवाल मुबारक हो।
भूल कर हर गम जश्न मनाते हैं लोग
दोस्तों कुदरत का कमाल मुबारक हो।
अजय प्रसाद

अक़्ल और इमान खतरे में है
अब मुर्दे की जान खतरे में है।
आप जीते रहें होशोहवास में
ज़िंदगी पे एहसान खतरे में है।
देखना वक़्त दे जाएगा दगा
आज का नौजवान खतरे में है ।
क्या करेगा झोंपड़ी बना कर
बँगले आलिशान खतरे में है ।
खूबसूरत चेहरे,खोखली हँसी
आजकल इन्सान खतरे में है ।
देख हालात-ए-हुस्नोईश्क़ की
आशिक़ी की दुकान खतरे में है ।
करने लगे हैं जिस तरहा इबादत
अल्लाह और भगवान खतरे में है
डूबे हुए हैं इतने खुदगर्जि में लोग
अपनी अपनी पहचान खतरे में है।
तुम खुश हो हमारा जलता देख के
भूल गये तुम्हारा मकान खतरे में है।
मसीहा न पैगंबर,न ही कोई अवतार
लगता है कि अब जहान खतरे में है।
अबे अजय !तुझे बड़ा इल्म है सबका
मगर सुन तेरा ये इमकान खतरे में है।
-अजय प्रसाद
इमकान =expectation /सम्भावना

दुश्मनों को जो पसंद बहुत है
अपने यहाँ जयचन्द बहुत है।
जो है अंधा ,बहरा और गूँगा
आवाज़ उसकी बुलंद बहुत है ।
जिसने सीखा है सच छिपाना
समझ लो के हुनरमंद बहुत है।
हर मौके का फायदा है उठाता
यानी वो ज़रूरत मंद बहुत है।
माज़ी,हाल,मुस्तकबिल खंगाले
देखिए आज करमचंद बहुत है।
छोड़ दिया अपने हाल पर हमें
मगर वैसे वो फिक्रमंद बहुत है ।
-अजय प्रसाद

शायरी में यूँ सर न खपा
गीत,कविता, गज़लें न गा ।
कहीं कुछ भी न बदलेगा
खामखाँ ख्वाब न दिखा ।
ले जा तालियाँ ओ तारीफें
मगर कोई उम्मीद न जगा।
हैं और भी काम आँखों के
बस खुन के आसूँ न बहा।
मुर्दे कभी ज़िंदा नहीं होतें
कुदरत के खिलाफ़ न जा ।
-अजय प्रसाद

तो आप सेक्युलर हैं
मतलब,मीठा जहर हैं ।
खैर ये कोई बात नहीं
मगर क्या रेग्युलर हैं ?
क्या आप होतें चिंतित
सबके लिए बराबर हैं ?
आप फैसला करें ,क्या
आप कानून से ऊपर हैं?
जो ज़ाहिर करतें हैं सच
आप से तो वो बेहतर हैं ।
अबे!खामोश हो जा अजय
जनाब लिये हाथों में पत्थर हैं।
-अजय प्रसाद

सदियां गुज़र गयी मगर हालात ज्यों के त्यों
अमीर और गरीब की मुलाकात ज्यों के त्यों।
वही ज़ुल्मोसितम औ वही खोखले वायदे हैं
जनता के लिए नेता के ज़ज्बात ज्यों के त्यों ।
वही फ़ासले,वही दूरियां,औ वही मजबूरियाँ
हुकूमत औ अवाम की औकात ज्यों के त्यों ।
गुजर गयी कई पीढियाँ जवाब ढूंढते-ढूंढते
आज भी हैं होठों पर सवालात ज्यों के त्यों ।
अब तो अजय आ गया होगा तुझको यकीं
लिखनेवालों के हैं मुश्किलात ज्यों के त्यों।
-अजय प्रसाद

हर गाँव को ब्रॉडबैंड नेटवर्क से जोड़ा जाएगा
खर्चा-ए-बोझ मिडिल क्लासपर डाला जाएगा।
आर्थिक मजबूती के लिए बस महंगाई मुद्दे को
भाईयों अगले आम चुनावों तक टाला जाएगा।
हम रखतें है हर बार बजट में सभी का खयाल
इस बार भी अमीरों को गरीबों में डाला जाएगा।
कुछ चीजें महंगी होगी और कुछ होगी सस्ती
नौकरी वालों को उनके हाल पे छोड़ा जाएगा ।
हाँ गरीबों बेरोजगारों किसानों की बात न करें
वक्तऔ हालात के अनुसार उन्हें ढाला जाएगा ।
सत्ताधारी तो करेंगे तारीफें अपने बजट पेश का
खामियां तो विपक्षियों द्वारा ही निकाला जाएगा।
-अजय प्रसाद

आईये आज हम ज़रा देश भक्ति दिखाएं
सोशल मीडिया पे गणतंत्र दिवस मनाएं ।
पोज़,पोस्टर,पोस्ट,पँक्तियों,के साथ-साथ
बधाइयाँ देकर एक दूसरे को उल्लु बनाएं।
लेकर हाथों में तिरंगा और पहन के टोपी
महापुरुषों के आत्माओं को टोपी पहनाएं।
बस रस्म अदाएगी की तो बात है यारों
कम से कम इसमे तो इमानदारी दिखाएं।
तुम तो अजय बंद ही रखों अपना मुहँ
तुम्हारे जैसे तो तरक्की ही न कर पाएं ।
-अजय प्रसाद

अपनी मक़बूलियत पर भी ध्यान देतें हैं
इसलिए तो वो विवादित वयान देतें हैं।
कहीं जंग न लगे लफ्जों के तलवार में
उन्हें वो अक़सर मज़हबी म्यान देतें हैं।
जब कभी भी जनता जाग जाती है यारों
उनकों धर्म और पाखंड का ज्ञान देतें हैं ।
भीड़ चाहे हो किसी धर्म या जाति का
भड़कने लिये वक़्त एक समान देतें हैं।
लगता है कि तू भी जान गंवाएगा अजय
तेरे जैसों को वो तोहफ़े में शमशान देतें हैं।
-अजय प्रसाद

सियासत में बली के बकरे कौन,जनता
यां उठाए नेताओं के नखरे कौन,जनता।
संसद,संविधान,हुकूमत वो सब ठिक है
मोल लोकतंत्र से ले खतरे कौन,जनता ।
सारे ऐशो-आराम तो हैं लीडरों के लिए
भूखे-नंगे सडकों पर उतरे कौन,जनता ।
गरीबी,बेरोजगारी,किसानों की लाचारी
तमाम त्रासदियों से बिफरे कौन, जनता ।
हालात और हक़ीक़त बदलता है कहाँ
खुद ही परेशानियों से उभरे कौन,जनता।
-अजय प्रसाद

रास्तों से पूछ मंज़िल का पता
बेबफ़ा से पूछ संगदिल का पता।
लाशों से भला क्या पूछता है तू
खंजरो से पूछ कातिल का पता ।
मायुस हो कर तो यूँ मत डूब यार
लहरों से पूछ साहिल का पता ।
तन्हाइयां तुम्हें कर देंगी बरबाद
शमा से पूछ महफिल का पता ।
जाननी है अजय कीमत अपनी
हाशिये से पूछ हासिल का पता
-अजय प्रसाद

महफ़ूज़ हूँ मैं मुझसे दूर रहा कर
हाँ औरों के लिए फ़ितूर रहा कर ।
इदारेईश्क़ में इन्वेस्टमेंट है फिजूल
खफ़ा मुझ से मेरे हुजूर रहा कर ।
तेरी गली से अब गुजरता कौन है
मेरे लिए तो तू खट्टे अंगूर रहा कर ।
झांसे में तेरे कभी आनेवाला नहीं
चाहे लाख दिल से मंजूर रहा कर ।
बड़ा फ़ख्र है तुझे मुफलिसी पे न
तो अजय ताऊम्र मजबूर रहा कर ।
-अजय प्रसाद

तारीफ से कर दिया पहले तरबतर
तब जाके हुए हैं ‘वो’ मेहरबाँ हमपर।
अब ये ज़माना चाहे या न चाहे यारों
हमनें ज़माने को है बनाया हमसफर ।
लाख दर्द मिले,सब्र से लिया है काम
अश्क़ों ने भी किया रहम आंखों पर ।
यूँ तो कई बार लगा मंजिल करीब है
बस इसी भरम में फिरते रहे दरबदर ।
संभल तो गई ज़िंदगी तुम्हारी अजय
हाँ भले ही संभली हो ठोकरें खा कर।
-अजय प्रसाद

भूल गये हैं वो एहसान कर के
तोहमत के तमगे दान कर के ।
मैने खता-ए-ईश्क़ की है दोस्तों
जाऊंगा ज़िंदगी कुर्बान कर के ।
कोई दवा नहीं है इस मर्ज़ का
देखा है धरती आसमान कर के ।
लोग तो लुत्फ़ लेतें है सताने में
फेर लेतें हैं मुहँ सब जान कर के।
तुम अजय बेशक़ नामाकूल हो
क्यों रहे खुद को नादान कर के।
-अजय प्रसाद

बेसिर-पैर की बात मत करना
दिन को कभी रात मत कहना।
रुसबा न हो जाए प्यार तुझ से
घर के मुश्किलात मत कहना ।
दिल तो पागल है समझेगा नहीं
उसे अपनी ज़ज्बात मत कहना ।
सबको मिलता है कहाँ सबकुछ
सबके भले की बात मत करना।
देख अजय अगर तू है समझदार।
गज़लों को आज़ाद मत कहना।
-अजय प्रसाद

उसे तो एहसास-ए-हुनर ही नहीं
कितना चाहता हूँ खबर ही नहीं ।
कोशिशें भी मेरी रूठ गई मुझसे
हुआ उस पर कोई असर ही नहीं ।
भटक रहा हूँ रास्तों पे बे-मंजील
और रास्तों को ये खबर ही नहीं ।
महफ़िलें मुझ पे मेहरबाँ हैं यारों
तनहाईयाँ तो मय्ससर ही नहीं ।
देख लो अजय औकात अपनी
मत कहना की मोतबर ही नहीं ।
-अजय प्रसाद
मोतबर = भरोसेमंद

क्या कहेंगे भला हम उस भाईचारे को
रोक न पायी जो मुल्क के बँटवारे को ।
गुनाहगार थे कौन औ सज़ा मीली किसे
तरस गए अपने ही अपनों के सहारे को ।
किसी को सत्ता तो किसी को मिला भत्ता
बेबसोमजलूम तो भटकते रहे गुजारे को।
जो थे खुशनसिब वो रह गए महफ़ूज़ मगर
भूले नहीं उस दौर के खौफ़नाक नज़ारे को।
-अजय प्रसाद

****
लो फ़िर से नया साल मुबारक हो
ज़िंदगी ये खस्ताहाल मुबारक हो।
बस चंद रोज की है ये चकाचौंध
फ़िर वही जी जंजाल मुबारक हो।
सुबहोशाम करना खुद को तमाम
दिनोरात अच्छे खयाल मुबारक हो।
घर,दफ्तर,बाज़ार,है आदमी लाचार
मुफलिसी और मलाल मुबारक हो।
अमीरों को अमीरी,गरीबों को गरीबी
कमाई हराम और हलाल मुबारक हो ।
संसद,संविधान,समस्याएँ,सियासत
ज्म्हुरियत के लिए सवाल मुबारक हो।
भूल कर हर गम जश्न मनाते हैं लोग
दोस्तों कुदरत का कमाल मुबारक हो।
अजय प्रसाद

कातर नजरों को हमने कातिल बना दिया
मझधार को ही मैनें साहिल समझ लिया ।
यूँ डूबे हम भंवरों में ,की लहरें लरज ऊट्ठी
खुद को जानबूझ कर जाहिल बना दिया ।
नाखुदा की नाराज़गी का तो हूँ मैं कायल
किश्ती को खाली कर किनारे लगा दिया।
चलो अच्छा है किसी काम तो आया मैं
उनकी तोहमतों का निशाना बना दिया ।
आखिर अजय तुम भी बेवफा ही निकले
बुजदिली को गज़लों जामा पहना दिया।
-अजय प्रसाद

अरे भई,खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे
धूल तो है चेह्रे पे,मगर वो आईना पोंछे ।
लग गई है मिर्ची न जाने किस बात पर
बिफर पडें वो आज ,आग बबुला होके ।
छोटा कद,ऊँचा पद,पर है नीची नियत
इसे कहते हैं नाम बड़े और दर्शन छोटे ।
अपनी बारी आई तो लगे ज्ञान बांटने
खुदर्गज़ क्यों किसी का भला सोंचे ।
बड़े मुहँ फट हो अजय, ज़रा संभलो
शायर हो मियाँ तुम अभी बेहद ओछे ।
-अजय प्रसाद

शायरों की जनसंख्या मत बढ़ा
शायरी की धज्जियां मत उड़ा ।
अब कौन कहता है मुकर्रर तुझे
अपने शेरों की बेइज़्ज़्ती न करा।
बेबह्र की गज़लें होती हैं बकवास
खामखाँ अपना खिल्ली मत उड़ा।
हाँ फ़ेसबुक पे चाहे लिख जितना
दावते-सुखन की उम्मीदें मत लगा ।
कर शुक्रिया अपने पढ़ने वालोँ का
कभी किसी का भी दिल मत दुखा
दब न जाए तू बोझा ए एहसां से
गज़लों को अजय सर मत चढ़ा ।
-अजय प्रसाद

उन्हें अनर्गल उटपटांग कुछ बकना है
आखिर सुर्खियों में बने जो रहना है ।
हुजूर चले आइये न फ़ेसबुक पटल पर
चाहतें बेसिर-पैर के गर पोस्ट पढ़ना है।
और अगर करना है अपना पुरा ब्रेनवॉश
फ़िर तो सिर्फ़ वॉट्सएप्प मेसेज चरना है।
हर एक मुद्दे पर हैं अच्छी और बुरी पोस्टें
मगर चुनाव तो भई आपको ही करना है ।
और गर चाहतें हैं अच्छे से हो टाईम पास
तो बस अजय की बेबहर गज़लें पढ़ना है
-अजय प्रसाद

मुझ से हमदर्दी की हिमाकत न कर
मुझसे ही मेरी यार शिकायत न कर ।
मत जाया कर अपनी ये रहमदिली
रंज कर मगर कोई रिफाक़त न कर ।
लूटा चुका हूँ मैं हर एक पल गमों के
अब तू अश्क़ों की हिफाज़त न कर ।
खाक़सार हूँ खाक़ में मिल जाऊँगा
ज़िंदगी,मौत से कोई बगावत न कर ।
हौंसला अफजाई की ज़रूरत नहीं है
खामखाँ मुझ से तू अदावत न कर ।
मिल जाए शायद क़रार तुझको भी
अजय साँसों पे कोई रियायत न कर।
-अजय प्रसाद

खौफ़ -ए- फसल है इंश्योरेंस
बेहतरीन शगल है इंश्योरेंस ।
लाईफ़ का हो या हो हेल्थ का
कीचड़ में कमल है इंश्योरेंस ।
है वीमा विज्ञापनों का बाज़ार
ज्यूँ गुट्खा विमल है इंश्योरेंस
शौक-ए-अमीरी,बोझा-ए -गरीबी
फक़त रद्दो बदल है इंश्योरेंस ।
कहीं LIC,कहीं STAR ,तो कहीं
ये SBI जनरल है इंश्योरेंस
अच्छा है अजय तू ने भी लिया
आखिरी ये अमल है इंश्योरेंस ।
-अजय प्रसाद

हुस्न उनका है मल्टीप्लेक्स मॉल की तरह
ईश्क़ मेंरा है सरकारी अस्पताल की तरह ।
भला कैसे हो हम पर नज़रे इनायत उनकी
आशिक़ी जो है हमारी खस्ताहाल की तरह।
दिल,गुर्दे,फेफड़े फड़फड़ातें हैं देख कर उन्हें
ज़ज्बात हो जातें हैं बेकाबू बवाल की तरह।
आँखें तो हो जातीं हैं मालामाल दिदार करके
और बाहें रह जाती हैं खाली,कंगाल की तरह।
औकात भी देख लिया करो अजय तुम अपनी
क्यों आ जाते हो ज़िंदगी में जंजाल की तरह।
-अजय प्रसाद

आईए एक दूसरे पे हम इल्जाम लगाएं
फ़िक्र है कितनी ज़रा अवाम को बताएं।
यही तो है सियासतदानों का सिलसिला
भला हम औ आप क्यों वंचित रह जाएं ।
ज्म्हुरियत पे करें जम कर भरोसा मगर
काम सारे उसके ही खिलाफ़ कर वाएं।
वक़्त के साथ चलना ज़रूरी तो नहीं है
क्यों न वक़्त से आगे हम निकल जाएं ।
हुकूमत तुम्हारी हो या फ़िर हो हमारी
बस फाएदे में जनता कभी न आने पाएं
-अजय प्रसाद

अरे भाई!न्यूज़ पढ़ न,चिल्लाता क्यों है
खामखाँ अवाम को यूँ डराता क्यों है ।
बोगस ब्रेकिंग न्यूज़ के बहाने दिनभर
एक ही बात बार बार दोहराता क्यों है ।
बिना विज्ञापनों के भी समाचार दिखा
हेडलाइंस में होर्डींग्स दिखाता क्यों है।
बेसिर-पैर की बातें ,फ़िज़ूल की बहस
हक़ीक़त कहने से भी कतराता क्यों है।
खोखली सच्चाई और झूठ की कमाई
आखिर तेरे हिस्से में ही ये आता क्यों है।
चैनेल बदल या बंद कर दे टीवी अजय
खालीपीली तू हम पर गुस्साता क्यों है।
-अजय प्रसाद

महफिल और मुशायरों की बात मत कर
मतलबपरस्ती में माहिरों की बात मत कर
जो करतें हैं मंचो पे मुहब्बत की नुमाईश
बुज़दिल ज़हीन शायरों की बात मत कर।
हुस्नोईश्क़ की जो करतें हैं ज़िक्र गज़लों में
आशिक़ मिज़ाज कायरों की बात मत कर।
मूंद कर आँखें डूबे रहते हैं जो आशिक़ी में
सिमटते हूए उनके दायरों की बात मत कर।
हक़ीक़त कहने में जो हिचकिचातें हैं यारों
ऐसे बे-अदब रंगे सियारों की बात मत कर
बड़े ही खुदगर्ज नामाकूल हो अजय तुम भी
बस अपनी कह, हजारों की बात मत कर ।
-अजय प्रसाद

लिखता वही हूँ जो मैनें झेला है
लफ्जों में लाचारी को उकेरा है ।
किसी और को नहीं यारों वल्कि
रोज़ खुद को ही गौर से पढ़ा है ।
हो गया हूँ मैं सादगी का शिकार
वक्त भी हाथ धोके पीछे पड़ा है।
शायद मिलती है खुशी खुदा को
उम्मीदों पर उसने पानी फेरा है ।
दिन से दो-दो हाथ करके अजय
रात औंधे मुँह बिस्तर पर गिरा है ।
–अजय प्रसाद

अपने ही घर में हूँ मैं बेघर सा
हो गया है दिल भी पत्थर सा।
देखता हूँ,सुनता हूँ खामोशी से
पड़ा रहता हूँ कोने में जर्जर सा।
था कभी गुलज़ार यारों मैं भी
आज़ दिखता हूँ मैं खंडहर सा।
गुजर रही ज़िंदगी जुगाड़ से अब
भटक रही भावनाएं दरबदर सा।
जाने क्यों ये सांसे हैं बेताब सी
आँखें रहतीं हैं क्यों मुन्त्ज़र सा
-अजय प्रसाद
आजकल वो निन्यानबे के फेरे में है
ज़िंदगी उसकी सवालों के घेरे में है।
सियासत में सितमगर भी अज़ीब है
कल तेरे दल था में तो आज मेरे में है।
मियाँ मजनूँ ईश्क़ में ज़रा संभल कर
ज़ज्बाते हुस्न अब संदेह के घेरे में है।
गरीब,किसान,नौजवान सब ठिक है
मगर रहनूमाई क्यों अभी अंधेरे में है ।
तुझ पर भरोसा करें कैसे अजय कोई
तेरी गज़लें तो इमानदारी के डेरे में है।
-अजय प्रसाद

मेरी बेबह्र गज़लों पे वाह वाह करता है
बस यूँ वो मेरी जिंदगी तवाह करता है ।
मैं फूला नहीं समाता उसकी तारीफों से
और इस तरहा वो मुझे गुमराह करता है।
ज़िंदा हूँ मैं ज़ुर्म के खिलाफ़ लिखने को
तो सोंचिये मेरी कितनी परवाह करता है ।
जब कभी बहकने लगता हूँ हुस्नोईश्क़ में
मुझें आईना दिखा कर आगाह करता है ।
याद रखता है अपने दुआओं में हर दिन
कितनी खुबसूरती से वो गुनाह करता है ।
जानता हूँ अजय तुझे मैं अच्छी तरहा से
बड़ी शिद्दत से शोहरत की चाह करता है।
-अजय प्रसाद

उसे अपनी गल्तियों का एहसास तो है
उसकी रहनुमाई में कुछ खास तो है ।
उठाता है कदम तो बेशक़ एहतियात से
मगर खमियाजा भुगतना भी रास तो है।
लाखों लोगों के दुआओं का असर हुआ
आजकल वो अपनो के आस-पास तो है।
डूबते सूरज से लेके सबक है रोज़ सोता
उसे वक्त के कायदे से होशोहवास तो है।
लाख इलज़ाम लगाते रहें आप उस पर
उसकी ईमानदारी पे सबको विश्वास तो है
मिल रहा है मुस्कुराकर ये अलग बात है
मगर अंदर अंदर वो बेहद उदास तो है।
-अजय प्रसाद

मेढकी को भी अब जुकाम हो रहा है
सब कुछ सलीके से निलाम हो रहा है ।
देखिए किस कदर खुश है खलनायक
मशहूर होने के लिए बदनाम हो रहा है।
आप सोंचतें रहें लोग क्या कहेंगे,मगर
हौंसलाअफजाई का इंतजाम हो रहा है।
जो जिस ओहदे पे है सियासत में यारों
हैसीयत मुताबिक दुआ-सलाम हो रहा है।
आप अजय की फ़िकर न करें जनाब
रोज़ उसका भी काम तमाम हो रहा है ।
-अजय प्रसाद

फूल और खार के बीच
जीत और हार के बीच ।
रिश्ता होता गहरा यारों
घृणा और प्यार के बीच ।
आजकल है मेल कहाँ
घर औ परिवार के बीच।
कौन महफ़ूज़ रहता है
गर्दनो-तलवार के बीच ।
अच्छा है खुद छोड़ गए
नाव मझधार के बीच ।
-अजय प्रसाद

अरे!ये मुहँ और मसूर की दाल
गरीब है,महंगे शौक,मत पाल ।
मत पका यहाँ खयाली पुलाओ
जो है मिला उस को तो संभाल।
ख्वाब देख मगर,औकात में रह
खाली पीली खुद को न खंगाल ।
है खाली जेब खुद्दारि ! जैसे कि
गीदड़ ने पहना हो शेर की खाल।
मुसीबत मौके का फायदा उठाती है
अजय कुछ तो रख वक्त का ख्याल।
-अजय प्रसाद

अजीबोगरीब खौफ़नाक मंज़र देख रहा हूँ
चलते फिरते खुबसूरत खंडहर देख रहा हूँ ।
मिलतें हैं मुस्कुराकर हाथों में हाथ डाले ये
मगर ज़मीं दिल की बेहद बंज़र देख रहा हूँ ।
किश्तियाँ डूबती कहाँ अब किनारों पे यार
साहिलों से सूखता हुआ समंदर देख रहा हूँ ।
आईने यारों चिढाने लगते हैं देखकर मुझे
रोज़ खुद का ही अस्थि पंजर देख रहा हूँ ।
क़त्ल कर देता है जो कैफ़ियत बचपन से
हर बच्चे के हाथ में वो खंजर देख रहा हूँ ।
मेरी हस्ती भी अजीब दो राहे पर खड़ी है
हुई है अपनी गती साँप छ्छुंदर देख रहा हूँ
-अजय प्रसाद

कोशिशों को बेकार होने दे
नाकामियों से प्यार होने दे
कुछ तो जिम्मेदारी हो इसकी
दिल को भी बेक़रार होने दे ।
खामोशियां बेहद चीख रही
अपने लबों से इंकार होने दे ।
ईश्क़ तो इमानदारी से कर
आँखों से भी इज़हार होने दे।
ज़िंदगी भर मैं भटकता फिरूँ
मंज़िलों से यूँ तक़रार होने दे ।
मत फैलाना हाथ सब के आगे
खुद को अजय खुद्दार होने दे ।
-अजय प्रसाद

ज़िंदगी भी कितनी बेशरम है
हमारे ही उम्मीदों पे क़ायम है।
सोंचिये कैसा है ये उम्रे सफ़र
मौत की तरफ़ बढ़ते कदम है ।
हवाओं ने संभाल रक्खा है हमें
हम सोंचतें साँसों का करम है ।
अपनी नजरों में है सब सिकंदर
दोस्तों यही तो हमारा भरम है ।
कोई किसी को कुछ नहीं देता
बस अल्लाह का सब पे करम है।
-अजय प्रसाद

आरज़ू है कि जुस्तजू रहे
खुबसूरती तेरी हुबहू रहे ।
मैं रहूँ या ना रहूँ जहाँ में
ज़िक्र तेरा यार कुबकू रहे ।
धडकनें क्यूं न हो मगरूर
दिल में अगर तू ही तू रहे ।
गुज़र गया गर गुमनाम मैं
आँखों में तेरी आँसू रहे।
और कुछ रहे ना रहे यहाँ
गुलों में रंग और बू रहे ।
-अजय प्रसाद

अनर्गल नहीं सोंच समझकर लिखें
भले कम ही लिखें पर बेहतर लिखें ।
खो न जाएँ यूँ खोखली खुबसूरती में
खलुस नहीं तो दिल को पत्थर लिखें।
आलिशान बँगले में ऐशो-आराम लिए
चकाचौंध महलों में रहते खंडहर लिखें।
देख कर धारदार लोगों के जुवानी जंग
सहमे-सहमे हैं आजकल खंजर लिखें ।
शौक से इलज़ाम लगाना अजय गैरों पे
झांक कर आप खुद के भी अन्दर लिखें ।
-अजय प्रसाद

2212
है ईश्क़ गर
तो फिक्र कर ।

मेरी तरफ़
देखा तू कर ।

ख्वाबों में आ
फ़िर रात भर ।

दिल में समा
आँखों के दर।

चाहत रहे
गर उम्र भर ।

तो ज़िंदगी
जाए गुजर।

नज़रे करम
हो जो इधर ।

हो गा अजय
आसां सफ़र ।

-अजय प्रसाद

अब देखना ये है कि ऊँट किस करवट बैठता है
हाथ,हाथी,सायकिल या फिर कमल खिलता है।
वही जनता,वही वायदे,वही रैलियाँ और हैं नेता
देखिए अब ज्म्हुरियत का दम कैसे निकलता है।
चुनाव के चिकने घड़े पर रहनूमाई के बहाने ही
वयान वाज़ी के नाम पर कैसे ज़ुबाँ फिसलता है।
सियासत कर रहें सब अपने-अपने सहूलियत से
मगर जादू इलेक्शन में देखिए किसका चलता है।
तू क्यों फिक्र करता है अजय चुनावी नतीजों का
तेरा घर परिवार तो सिर्फ़ तेरी मेहनत से पलता है।
-अजय प्रसाद

बुजद

Language: Hindi
1 Like · 214 Views

You may also like these posts

सड़क
सड़क
Roopali Sharma
ये ज़िंदगी भी ज़रुरतों से चला करती है,
ये ज़िंदगी भी ज़रुरतों से चला करती है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
उम्रभर रोशनी दिया लेकिन,आज दीपक धुआं धुआं हूं मैं।
उम्रभर रोशनी दिया लेकिन,आज दीपक धुआं धुआं हूं मैं।
दीपक झा रुद्रा
सरोकार
सरोकार
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
शुभ
शुभ
*प्रणय*
मोहब्बत का पैगाम
मोहब्बत का पैगाम
Ritu Asooja
दोहा त्रयी. . . अज्ञानी
दोहा त्रयी. . . अज्ञानी
sushil sarna
- तेरी यादें मेरे जीवन का एक हिस्सा -
- तेरी यादें मेरे जीवन का एक हिस्सा -
bharat gehlot
हर चीज़ पर जल्दबाज़ी न करें..समस्या यह है कि आप अपना बहुत अध
हर चीज़ पर जल्दबाज़ी न करें..समस्या यह है कि आप अपना बहुत अध
पूर्वार्थ
बारिश
बारिश
Punam Pande
~ इंसाफ की दास्तां ~
~ इंसाफ की दास्तां ~
शालिनी राय 'डिम्पल'✍️
"अब भी"
Dr. Kishan tandon kranti
पल भर की दोस्ती
पल भर की दोस्ती
Juhi Grover
सबकी जिंदगी में कोई ना कोई शख्स  ख़ास ज़रूर बनता है
सबकी जिंदगी में कोई ना कोई शख्स ख़ास ज़रूर बनता है
Rekha khichi
गुलाबी स्त्रियां
गुलाबी स्त्रियां
Meenakshi Bhatnagar
–स्वार्थी रिश्ते —
–स्वार्थी रिश्ते —
गायक - लेखक अजीत कुमार तलवार
श्री राधा !
श्री राधा !
Mahesh Jain 'Jyoti'
कितना ज्ञान भरा हो अंदर
कितना ज्ञान भरा हो अंदर
Vindhya Prakash Mishra
वो दिन क्यों याद
वो दिन क्यों याद
Anant Yadav
सब जग में सिरमौर हमारा, तीर्थ अयोध्या धाम (गीत)
सब जग में सिरमौर हमारा, तीर्थ अयोध्या धाम (गीत)
Ravi Prakash
एक जमाना था...
एक जमाना था...
Rituraj shivem verma
*मनः संवाद----*
*मनः संवाद----*
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
।। कीर्ति ।।
।। कीर्ति ।।
विनोद कृष्ण सक्सेना, पटवारी
School ke bacho ko dusre shehar Matt bhejo
School ke bacho ko dusre shehar Matt bhejo
Tushar Jagawat
ये चुनाव का माहौल है
ये चुनाव का माहौल है
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
मुक्तक
मुक्तक
surenderpal vaidya
मौसम बारिश वाला
मौसम बारिश वाला
ललकार भारद्वाज
दर्शनशास्त्र की मौत (Death of Philosophy)
दर्शनशास्त्र की मौत (Death of Philosophy)
Acharya Shilak Ram
3936.💐 *पूर्णिका* 💐
3936.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
किसान
किसान
Dinesh Kumar Gangwar
Loading...