नई खिड़की
नई खिड़की
जोर का एक तूफान आया
साथ ही तेज बारिश भी
फिर बन्द हो गई वो खिड़की
जहाँ से जीवन के लिए जरूरी
हवा, धूप, रोशनी आती थी;
बहुत प्रयास से भी न खुली
तो कसमसा उठे प्राण ।
उस कसमसाहट में नजरें
मकान की अन्य दीवारों पर भी गईं,
जाले लग गए थे जहाँ
बहुत गौर से देखने पर
उन दीवारों पर भी
खिड़कियाँ नजर आई ।
थोडे ही प्रयास से खुल गई
बरसों से बन्द पड़ी खिड़की
जिससे जीवन ऊर्जा भीतर आ गई ।
इतना ही आसान है
जिन्दगी के सब बन्द रास्तों के बीच
एक बिल्कुल साफ खुला रास्ता
बस जरूरत है तो शान्ति से
धैर्य से उस रास्ते की तलाश ।