धनतेरस
********** धनतेरस ************
*****************************
भगवान धनवंतरी का धनतेरस त्योहार
दीपावली से पूर्व आ जाता यह त्योहार
धन और आरोग्य को हैं सर्वजन मांगते
कुबेर,धनवंतरी की पूजा अर्चन त्यौहार
बर्तन खरीदारी शुभ मानते जग के लोग
खुशी खुशी जन बांटते मिठाइयाँ,उपहार
समृद्धि और खुशहाली निलय में चाहते
घर में आती ही रहे खुशियों की भरमार
क्रोध और द्वेष बने सर्वश्रेष्ठ अवरोधक
धन देवी लक्ष्मी न आए रहे सूना घरबार
मानसिक,शारीरिक स्वास्थ्य का वरदान
लक्ष्मी की उपासना से बरकत अपरंपार
मनसीरत मानव मन को भयमुक्त बनाए
धनधान्य और सुविधाओं भरा हो संसार
******************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)