#गीत//दौर परीक्षाओं का
अब दौर परीक्षाओं का है,
पूरा इनका ध्यान करो।
अच्छे अंक मिलें सबको ही,
ऊँचा अपना ज्ञान करो।।
नकल भरोसा छोड़ो सारे,
मेहनत करो हों उजियारे।
बीता समय नहीं आएगा,
पछताओगे फिर तो प्यारे।
दिन-रैन पढ़ाई करनी है,
और नहीं संज्ञान करो।
आशाएँ हो पूरी सबकी,
खुद को तुम गुणगान करो।।
समझो तुम क़ीमत हरपल की,
तैयारी ये अच्छे कल की।
चूक ज़रा भी तुम मत करना,
राह यहीं से है मंज़िल की।
ईमान निभाए चलना है,
लिखना याद ज़ुबान करो।
सीखा ही सब काम करेगा,
इसका ही बस मान करो।।
नक़ल ज़हर है ये पीना मत,
बहुत बुरी है ये तो आदत।
कमज़ोर करेगी जीवन में,
अब अच्छी लगती पर चाहत।
जो चाहत कल हाल बिगाड़े,
उसको मत नादान करो।
सीखो समझो सोच बढ़ाओ,
अपना तुम उत्थान करो।।
#आर.एस.प्रीतम