दोहे- उदास
24- हिंदी बिषय – उदास
#राना उस दिन ही सदा , होता बहुत उदास |
अपने जाते दूर जब , छलिया आते पास ||
मन उदास #राना अगर , कलम पकड़ लो हाथ |
कागज पर लेखन करो , शब्द सदा दें साथ ||
#राना जब संघर्ष हो , होना नहीं उदास |
सदा रहे शुभकामना , अपनों की तब पास ||
कौन सदा ही खुश दिखे , जरा कीजिए खोज |
कारण यहाँ उदास के , #राना आते रोज ||
मत उदास को देखकर , करिए और उदास |
#राना ऐसा बोलिए , खुशियाँ आएँ पास ||
***
© राजीव नामदेव “राना लिधौरी” टीकमगढ़
संपादक “आकांक्षा” पत्रिका
संपादक- ‘अनुश्रुति’ त्रैमासिक बुंदेली ई पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email – ranalidhori@gmail.com