दोहे आज के …..
दोहे आज के …..
बिगड़े हुए समाज का, बोलो दोषी कौन ।
संस्कारों के ह्रास पर, आखिर हम क्यों मौन ।।
संस्कारों को आजकल, भला पूछता कौन ।
नंगेपन के प्रश्न पर, आखिर हम क्यों मौन ।।
नर -नारी के मध्य अब, नहीं शरम की रेख ।
खुलेआम अभिसार का, देख तमाशा देख ।।
सरेआम अब हो रहा, काम दृष्टि का खेल ।
युवा वर्ग में आम अब, हुआ अधर का मेल ।।
सभी तमाशा देखते, कौन करे प्रतिरोध ।
कल के बिगड़े रंग का, नहीं किसी को बोध ।।
कर में कर को थाम कर, चले कामिनी संग ।
लाज शरम को छोड़कर, भरते कामुक रंग ।।
सुशील सरना/ 27-6-24