दोहा-प्रहार
हिंदी दोहा दिवस , विषय – प्रहार
#राना कर सकती कलम , जाकर वहाँ प्रहार |
जहाँ व्यवस्था लूट का , करती हो व्यापार ||
अब प्रहार दिखते नहीं , #राना है बकवास |
संसद के अब शोर में , भौंचक रहे विकास ||
जाति धर्म के नाम पर , चलते यहाँ प्रहार |
नहीं प्यार की बात है , #राना बस तकरार ||
बार – बार घटना घटे , नहीं करें उपचार |
#राना बस भाषण चलें , जिसमें दिखे प्रहार ||
#राना हम सबको सुनें , भाषण लच्छेदार |
सत्ता और विपक्ष में , #राना चलें प्रहार ||
#राना सोता मैं रहा , फिर भी हुआ प्रहार |
उठ बैठा में छींक दे , सूँघा मिर्च बघार ||
***
दोहाकार -✍️ राजीव नामदेव “राना लिधौरी”
संपादक “आकांक्षा” पत्रिका
संपादक- ‘अनुश्रुति’ त्रैमासिक बुंदेली ई पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email – ranalidhori@gmail.com