दोस्ती तो होती लाज़वाब है,
दोस्ती तो होती लाज़वाब है,
तन्हाई की जिंदगी में ये अच्छा ख्वाब है।
दोस्त वो है जो बिन बोले बात समझ ले,
दोस्ती वो सही जो हर कोई बोझ ढो ले।
बड़े नसीब वाले हैं वो जिन्हें सच्चे दोस्त मिलते हैं,
वरना जीवन में सब मिलने वाले मतलबी निकलते हैं।
दोस्त से तो कह लो जो भी में है तुम्हें,
दिल कर लेते हल्का मिला दोस्त का सहारा जिन्हें।
दोस्त सच्चा वही है जो दे हर मुसीबत में साथ,
दोस्त तो है वही जिस से होजाती दिल की सारी बात।
यार यदि तुम्हें दोस्त सच्चा मिल जाए कभी,
गलती से भी उसे धोखा न देना कभी भी।
किस्मत से मिलते हैं दोस्त सगे,
वरना लोग तो दोस्ती में ही जाते हैं ठगे।।