दोस्ती जीवन भर का साथ
विषय – दोस्ती जीवन भर का साथ
कहते हैं कि मतलब का ये जमाना है, यहां झूठ का लगता आना जाना है
दिखते तो हैं चेहरे हज़ार लेकिन हर कोई एक दूजे से अनजाना है
कुछ रिश्ते जन्म से होते है और कुछ रिश्ते होते हैं कर्मों के साथ
कुछ रिश्ते अपने होते है जो मिलते है भाग्य विधाता के हाथ
नाम है जिसका दोस्ती जो हर कोई पाना चाहता है
जैसे कृष्ण और सुदामा थे वैसे ही दोस्ती का अहसास मांगता है
दोस्ती जीवन भर का साथ होती है जिसने अपना लिया दिल से उसके नसीब में होती है।