Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
28 May 2023 · 2 min read

दोस्ती का कर्ज

रामपुर में अमर नाम का एक सीधा-सादा, होनहार लड़का रहता था। एक दिन विद्यालय से लौटते समय रास्ते में उसने देखा कि कुछ बच्चे एक बंदर के पीछे पड़े हैं। उसे चिढा रहे हैं। कोई उसे पत्थर से मार रहा है, तो कोई डंडे से। अमर को यह अच्छा नहीं लगा। उसने बच्चों को समझाया कि वे लोग बंदर को न छेड़ें, पर बच्चे मानने की बजाय अमर से ही झगड़ने लगे। लेकिन अमर भी ताकत व फूर्ती में किसी से कम नहीं था। उसने लड़कोें को मार भगाया और घायल बंदर को घर लाकर उसकी मरहम पट्टी करायी।

दिन बीतते देर नहीं लगतीं। अब वह बंदर पूरी तरह से पालतु बन गया था। अमर ने उसका नाम ‘बजरंगी’ रखा। कुछ ही दिनों में अमर और बजरंगी में गहरी दोस्त हो गयी। अमर अपना अधिकांश समय बजरंगी के साथ बिताता। दोनो एक साथ खेलते। रात को जब अमर अपनी चारपाई पर सो जाता, तो बजरंगी भी चारपाई के नीचे सो जाता। बजरंगी बहुत ही कम सोता था। एक तरह से वह घर का पहरेदार बन गया था। आँगन में अकसर टहलता रहता।

एक रात जब घर के सब लोग सो गये तो घर के बाहर किसी के चलने-फिरने और ठक-ठक की आवाज सुनकर बजरंगी के कान खडे़ हो गए। वह खतरे की आशंका जान छत पर लटक रहे पंखे पर चढ़़ गया।

कुछ समय बाद उसने देखा कि दीवार फाँंदकर एक चोर घर में घुस आया है। चोर के दीवार फाँदने की आवाज से अमर की आँख खुल गयी और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा ‘‘चोर-चोर’’।

चोर ने लपक कर अमर का मुँह बंद कर दिया और बन्दुक की नाल उसके कान से सटाकर कहा- ‘‘खबरदार ! मुँह से एक भी आवाज निकली तो बंदुक की छः की छः गोलियाँ तुम्हारे सिर में होंगी।’’

बजरंगी ने यह देखा तो उसका कलेजा मुँह को आ गया। हाय ! क्या उसकी आँखों के सामने ही उसके दोस्त को मार दिया जाएगा। उस दोस्त को जिसने कभी उसे दुष्ट बच्चों के हाथों मरने से बचाया था। नहीं, बजरंगी के जीतेे-जी उसके दोस्त का बाल भी बाँका नहीं होगा। चाहे इसके लिए उसे अपनी जान ही क्यों ने गंवानी पडे़। दोस्ती का कर्ज उतारने का समय आ गया है।‘‘ बजरंगी ने सोचा।

उसने सोच लिया था कि उसे क्या करना है।

वह पंखे से बिजली की फूर्ती से कूदा। चोर इस अचानक हुए आक्रमण को समझ न सका और बंदूक की छः की छः गोलियाँ बंदर के पेट में मार दी। उसके मुँह से उफ्फ तक न निकली। उसकी बेजान शरीर अब भी चोर को जकडे़ हुए थी।

बंदुक चलने की आवाज सुन कर अमर के माता-पिता और पड़ोसी भी जाग गए। पड़ोसियों ने चोर को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

अमर बजरंगी की ओर झपटा। बजरंगी की लाश को रोते-रोते अमर गोद में उठाकर सहलाने लगा।

अमर की आँखों में आँसू थे, परंतु बजरंगी की आँखों में चमक थी।

उसने अपनी दोस्ती का कर्ज चुका दिया था।

– डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
रायपुर, छत्तीसगढ़

1 Like · 227 Views

You may also like these posts

मुक्तक
मुक्तक
Santosh Soni
हुआ दमन से पार
हुआ दमन से पार
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
लुटा दी सब दौलत, पर मुस्कान बाकी है,
लुटा दी सब दौलत, पर मुस्कान बाकी है,
Rajesh Kumar Arjun
टुकड़ों-टुकड़ों में बॅंटी है दोस्ती...
टुकड़ों-टुकड़ों में बॅंटी है दोस्ती...
Ajit Kumar "Karn"
#चालबाज़ी-
#चालबाज़ी-
*प्रणय*
सजना है मुझे सजना के लिये
सजना है मुझे सजना के लिये
dr rajmati Surana
व्यवहारिक नहीं अब दुनियां व्यावसायिक हो गई है,सम्बंध उनसे ही
व्यवहारिक नहीं अब दुनियां व्यावसायिक हो गई है,सम्बंध उनसे ही
पूर्वार्थ
मुझको आँखों में बसाने वाले
मुझको आँखों में बसाने वाले
Rajender Kumar Miraaj
गुस्सा दिलाकर ,
गुस्सा दिलाकर ,
Umender kumar
बिन पैसों नहीं कुछ भी, यहाँ कद्र इंसान की
बिन पैसों नहीं कुछ भी, यहाँ कद्र इंसान की
gurudeenverma198
आप हाथो के लकीरों पर यकीन मत करना,
आप हाथो के लकीरों पर यकीन मत करना,
शेखर सिंह
अपने एहसास
अपने एहसास
Dr fauzia Naseem shad
ग़ज़ल
ग़ज़ल
ईश्वर दयाल गोस्वामी
संत गुरु नानक देवजी का हिंदी साहित्य में योगदान
संत गुरु नानक देवजी का हिंदी साहित्य में योगदान
Indu Singh
विचार, संस्कार और रस [ एक ]
विचार, संस्कार और रस [ एक ]
कवि रमेशराज
World stroke day
World stroke day
Tushar Jagawat
" शिखर पर गुनगुनाओगे "
DrLakshman Jha Parimal
प्यासी नज़र
प्यासी नज़र
MEENU SHARMA
बुराई कर मगर सुन हार होती है अदावत की
बुराई कर मगर सुन हार होती है अदावत की
आर.एस. 'प्रीतम'
" तलाश जारी है "
Dr. Kishan tandon kranti
रंगीन हुए जा रहे हैं
रंगीन हुए जा रहे हैं
हिमांशु Kulshrestha
अगहन कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के
अगहन कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के
Shashi kala vyas
आँखें कुछ कहती हैं?
आँखें कुछ कहती हैं?
Nitesh Shah
साहब का कुत्ता (हास्य-व्यंग्य कहानी)
साहब का कुत्ता (हास्य-व्यंग्य कहानी)
गुमनाम 'बाबा'
2) भीड़
2) भीड़
पूनम झा 'प्रथमा'
यदि केवल बातों से वास्ता होता तो
यदि केवल बातों से वास्ता होता तो
Keshav kishor Kumar
सत्य
सत्य
देवेंद्र प्रताप वर्मा 'विनीत'
Sad shayri
Sad shayri
Surya Barman
दिवाली त्योहार का महत्व
दिवाली त्योहार का महत्व
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
3882.*पूर्णिका*
3882.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
Loading...