देशभक्ति पर दोहे
1
वीर शहीदों ने दिया, जब अपना बलिदान
तब जाकर वापस मिला, हमको हिंदुस्तान
2
देश सुरक्षा के लिये, प्राण भी दिये वार
ऐसे वीरों को नमन, करते बारम्बार
3
विश्व गुरु की मिली हुई,भारत को पहचान
इसकी हर उपलब्धि पर, हमको है अभिमान
4
अपने हिंदुस्तान का, स्वर्णिम है इतिहास
मर्यादा है राम की, कान्हा का है रास
5
सदा तिरंगे का करें, दिल से हम सम्मान
यही हमारी आन है,यही हमारी शान
6
नारंगी सफेद हरा, रँगा हमारा देश
सब भारतवासी एक हैं,दिया यही संदेश
7
सारे सरकारी भवन, सजे हुये हैं आज
और तिरंगे का सजा, सबके ऊपर ताज
8
गूँज रहे हैं स्कूल में,देशभक्ति के गान
बच्चों ने पहने हुये, श्वेत श्वेत परिधान
9
आज़ादी का ये दिवस, एक बड़ा त्यौहार
देशभक्ति की बह रही, चारो ओर बयार
10
गूँज रहे जय गान हैं, भारत माँ के नाम
करें तिरंगे को सभी, जय हिंद कर प्रणाम
10-08-2020
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद