*देते हैं माता-पिता, जिनको आशीर्वाद (कुंडलिया)*
देते हैं माता-पिता, जिनको आशीर्वाद (कुंडलिया)
________________________
देते हैं माता-पिता, जिनको आशीर्वाद
उनको मिलता है सदा, प्रभु का पुण्य प्रसाद
प्रभु का पुण्य प्रसाद, कष्ट उनके मिट जाते
सुत वह सरल स्वभाव, जीत छलियों पर पाते
कहते रवि कविराय, नाव उनकी प्रभु खेते
जिनके मन में भक्ति, ईश उनको सब देते
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा ,रामपुर ,उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451