*दुल्हन के सुंदर हुए, लाल मेहॅंदी-हाथ (कुंडलिया)*
दुल्हन के सुंदर हुए, लाल मेहॅंदी-हाथ (कुंडलिया)
_______________________
दुल्हन के सुंदर हुए, लाल मेहॅंदी-हाथ
मिलता यों श्रृंगार का, शुभ विवाह में साथ
शुभ विवाह में साथ, मिला है प्रियतम प्यारा
प्रिय का छोटा नाम, हथेली पर है न्यारा
कहते रवि कविराय, मेहॅंदी दुल्हन का धन
इसमें सौ-सौ स्वप्न, छुपाए रहती दुल्हन
_________________________
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451