दुनिया को ऐंसी कलम चाहिए
अज्ञान से मुक्ति दिला सके, अंधकार को मिटा सके
अन्याय पर बार करे, अनाचार को खत्म करे
जग को एक उजियार चाहिए, दुनिया को ऐंसी कलम चाहिए
जो रुके नहीं तूफानों में, आए न कभी दबावों में
बुझे न तेज हवाओं में, अंतिम पंक्ति तक पहुंच सके
ऐसा परम प्रकाश चाहिए , दुनिया को ऐंसी कलम चाहिए
जो शोषण से बचा सके, और चौतरफा नजर रखें
बढ़ा सके मानव मूल्यों को, हिंसा नफरत मिटा सके
बता सके जो मर्म धर्म का, भाईचारा बढ़ा सकें
आतंकवाद को जीत सके, मानवता की धार चाहिए
दुनिया को ऐंसी कलम चाहिए
जो सत्य धर्म की पोषक हो, और अधर्म को घातक हो
दीन हीन को बढ़ा सकें, ज्ञान सभी का बढ़ा सके
समता ले आए जग में, आदर्श एक विश्वास चाहिए
दुनिया को ऐसी कलम चाहिए