दीपावली
दीप जलाओ द्वार सजाओ खुशी मनाओ मिल कर आज ।
आई दिवाली लाई खुशहाली दीप जलेंगे हर घर आज ॥
सारा देश यूं झूम रहा है,हर घर दीपों से सजा हुआ है आज।
खूब पटाखे जला चला कर सब भैया दिवाली मनाएं आज।।
हर घर के द्वार पर सजे रंगोली स्वागत आप सभी का मेरे द्वार ।
मिल जुल कर सब खुशी मनाए और सरहद तक फैला दे प्यार।।
देश के कोने कोने में गूंज रही है चारों ओर पटाखों की भरमार।
दिल खोल सब मिल बांट रहे है घर घर में मिठाई और प्यार।।
मेरा हरेक दिया है समर्पित आज देश के उस रक्षक को ।
जिसके बल पर मना रहा हूँ मै दिवाली अपने घर पर आज।।
कहे विजय बिजनौरी यह देश का सबसे प्यारा है त्योहार।
देश विदेश के जन मानस में फैलता दीपावली पर प्यार ही प्यार।।
विजय कुमार अग्रवाल
विजय बिजनौरी।