दिल ये हिंदुस्तान सरीखा लगता है
जीवन इक उन्वान सरीखा लगता है
बिन माँगा वरदान सरीखा लगता है
देख दूसरों को मन अपना फूंक रहा
हर इंसाँ श्मशान सरीखा लगता है
बाग़ बगीचे सिमटे क्यारी गमलों में
अब गुलशन गुलदान सरीखा लगता है
आँगन, चौखट, बँटवारे की भेंट चढे
सारा घर दालान सरीखा लगता है
जूझ रहा निज अन्तस के संघर्षों से
दिल ये हिन्दुस्तान सरीखा लगता है
रोज़ लिखे हर रोज़ मिटाये तहरीरें
बालक ये नादान सरीखा लगता है
ढूँढे है मासूम नफ़ा सम्बन्धों में
हर रिश्ता नुकसान सरीखा लगता है
मोनिका “मासूम