दिनकर की दीप्ति
=====
दिनकर की दीप्ति को आखिर,
अवनि पर पहुंचाता कौन?
शीत ग्रीष्म वृष्टि को क्रम से,
एक एक कर लाता कौन?
=====
एक अहन को तृण हस्त में,
रख पाना ना आसां है,
किंतु उसकी पाणि में शशि ,
मुष्टि में कहकशाँ है?
=====
दिनकर को रचता अंतर में,
तारों को धरता अंदर में,
ग्रह को रखता जो अभ्यंतर,
परम तत्व वो शक्ति कौन?
=====
दिनकर की दीप्ति को आखिर,
अवनि पर पहुंचाता कौन?
शीत ग्रीष्म वृष्टि को क्रम से,
एक एक कर लाता कौन?
=====
अजय अमिताभ सुमन
सर्वाधिकार सुरक्षित
=====