दिखावा को पहचान बतलाया है
यह देखो कैसा दौर आया है।
दिखावा को लोगों ने अपना पहचान बतलाया है।
कयूँ लोग ने अपना अस्तित्व मिटाया है।
दिखावा को देखो कैसे लोग ने बढ़ाया है
यह देखो कैसे दौर आया है।
दिखावा को लोग ने अपना पहचान बतलाया है।
झूठ का नकाब चहरे पर चढा़या है ।
सच के हर पहलु को मिटाया है।
यह देखो कैसे दौर आया है।
दिखावा को लोगों ने पहचान बतलाया है।
दिखावा रुपी चादर ओढ़े लोगों ने अपने सच को छुपाया है।
झूठ को लोगों ने अपने जीवन का हिस्सा बनाया है।
यह देखो कैसे दौर आया है।
दिखावा को लोगों अपना पहचान बतलाया है।
दिखावा के चक्कर में लोगों ने लोगों का सम्मान मिटाया है।
अपने आप को उच्चा करके लोगों को नीचा दिखाया है
यह देखो कैसे दौर आया है।
दिखावा को लोगों ने पहचान बतलाया है।
इस दिखावा के आड़ में लोगों ने लाखो मासूम दिलों को दुखाया है।
उनके आखो मे आसु के बादल लाया है।
यह देखो कैसे दौर आया है।
दिखावा को लोगों ने पहचान अपना बतलाया है।