दलित शब्द एक गाली या अभिशाप.
दलित ??
शब्द एक गाली या अभिशाप ।।
अनुसूचित कहिये.
.
कौन नहीं हैं अनुसूचित.
जहां पर भी कोटा हो ।।
.
चाहे कोई स्टाफ हो.
या
कोई विशेष-अधिकार प्राप्त.
या
विशेष अधीकृत क्षेत्र.
भांति भांति के चिन्हित समूह में.
अपनी सुविधा बना रखी है.
अपने फायदे के रास्ते इजहाद कर रखे है.
.
बदनाम सिर्फ.
एक आदमी.
या आरक्षण.
कौन नहीं है आरक्षित.
.
ऐसी ऐसी कौम जातिगत आरक्षण प्राप्त कर गई. जिनके पास सभी साधन सुख सुविधाएं हैं. और बड़े ही आदर से सम्मान पाते है ।
कोई वीर+जाति या जाति+साहब तरह तरह के सम्मान
.
पूछा जाये ऐसा क्यों ?
बोलते है ।
सरकार ने दे रखा है ।
सरकारी पैसा और फैसले ठुकराये नहीं जाते ।
.
सिर्फ और सिर्फ.
एक व्यक्तित्व को बदनाम करके रख दिया.
जय भीम?जय संविधान
.
आज से विरोध आरंभ करें ।
जवाब दें.
कमाकर खा रहे है ।
कोई सम्मान नहीं बेच रखा ।
.
जिस दिन आत्म-सम्मान से जीना सीख लेंगे ।
तभी सम्मान लौटकर आता है ।
.
डॉ महेंद्र