थोड़ा सा आसमान ….
थोड़ा सा आसमान ….
चुरा लिया
सपनों की चादर से
थोड़ा सा
आसमान
पहना दिया
उम्र को
स्वप्निल परिधान
लक्ष्य रहे चिंतित
राह थी अनजान
प्रश्नों के जंगल में
उलझे समाधान
पलकों की जेबों में
अंबर को डाला
अधरों पर मेघों की
बरखा को पाला
व्याकुलता की अग्नि में
जलते अरमान
भोर से पहले हुआ अवसान
धरती पर अंबर की नीली चुनरिया
पंछी के कलरव की बजती पायलिया
व्योम क्यूँ फिर भी
लगता परेशान
ये कैसा है जीवन में
विधि का विधान
रातें भी उसकी
सपने भी उसके
यथार्थ के ख़ंजर
स्वप्न लहूलुहान
क्या हुआ
चुरा लिया जो
सपनों की चादर से
थोड़ा सा
आसमान
सुशील सरना/15/6/24