त्यौहार हिन्द के(बाल कविता)
त्यौहार हिन्द के(बाल कविता)
■■■■■■■■■■■■■
यह देखो त्यौहार हिन्द के
कितने प्यारे – प्यारे
कभी चाँद को देखा हमने
नभ के कभी सितारे
कभी सूर्य को अर्ध्य
कभी गंगा जी गए नहाने
देखा उगता सूर्य – डूबता
नदिया इसी बहाने
सूरज चाँद सितारे नभ से
जोड़ो अपने नाते
नमन करो माटी को अपनी
यह त्यौहार बताते
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451