त्योहार के इस मौसम में….
त्योहार के इस मौसम में….
###############
कुछ बेहतर करने का हम प्रण लें !
त्योहार के इस मौसम शानदार में !!
उन सारी खामियों को जड़ से भूलें…
जो घटित हो चुकी हैं भूतकाल में !!
त्योहार आई है कुछ सकारात्मकता लेकर…
सकारात्मक बना लें खुद को इस संसार में !!
अनजाने में हो चुकी किसी भी गलती पे….
खुद को न झोंकें अब पश्चाताप की आग में !!
जो कुछ भी होना था वो तो हो चुका ही….
भरोसा तो रखें अब अपने परवरदिगार में !!
अमीरों के तो तलवे कितने सहला लिए हमने ,
खुद को अब झोंकें गरीबों की खिदमतगार में !!
मौक़ापरस्ती तो बहुत सारी ही कर ली सबने ,
अब खुद को ढाल लें नेक कार्य के व्यापार में !!
हर एक चीज़ धरी की धरी ही रह जाएंंगी यहीं पे ,
बस साथ जाएंगे तो नेक कर्म किए जो सन्मार्ग में !!
शिकवा-शिकायत जो कल तक करते थे आपकी ,
वे हाथ जोड़कर आएंगे सामने आपके आभार में !!
स्वरचित एवं मौलिक ।
सर्वाधिकार सुरक्षित ।
अजित कुमार “कर्ण” ✍️✍️
किशनगंज ( बिहार )
दिनांक : 10 अक्टूबर, 2021.
“”””””””””””””””””””””””””””””””””
?????????