तो वो कविता है
शब्द कम हो और सिख बडी दे जाये,तो वो कविता है
मोहब्बत के मारे शायर बना फिरता है
वो शायरी प्रकृति से मिल जाए,तो वो कविता है
मेरे दिल से निकली बात तेरे दिल को छू जाए
मेरे लिखे शब्द तेरे अल्फाज बन जाए,तो वो कविता है
मेरी ज़ुबां से नही स्याही से निकलकर
कागज पर उतर जाए,तो वो कविता है
मेरे अरमाँ तेरे अरमाँ से मिल जाए
मेरी रुह तेरी रुह हो जाए,ये कही बात भी एक कविता है
टूटा हुआ पर् भी जमीन पे आराम से गिरता है
पेड फिर उगने की चाह मे बीज बनता है
साथ है,और जो साथ निभा जाए
दोनो मे जो अंतर बता जाए,तो वो कविता है
जिसकी उड़ान अनन्तता मे हो तो वो कविता है
टूटकर भी जो मंजिल तक पहुँच जाता है
अपनी दास्ताँ कुछ यूँ सुनाता है
के अब तक लिखी बात जो समझ जाए तो वो कवि है
और वो कवि मेरी समझ को तेरी समझ से मिला दे , तो वो कविता है………
श.र.मणि