*तोता मेरे घर का*
तोता मेरे घर का
हरा हरा है उसका रंग,,
लाल चौच उसका अंग,,
बाते मीठी करता,,,
दीदी दीदी बोले,,
कानों में रस घोलें,,
दुःख सारे हरता,,,
माँ जब घर पे आती,,
तोते को खिलाती,,
तारीफे वो करता,,,
पापा बाज़ार जाते,,
मिर्ची अमरूद लाते,,
मिट्ठू पेट भरता,,,
हमारे परिवार का,,
प्यारा है घर भर का,,
साथी जैसा रहता,,,
गायत्री सोनू जैन सहायक अध्यापक मंदसौर