तोतली जुबान
तोतली जुबान
==========
बच्चा जब
पहली बार अपनी
तोतली जुबान से बोलता है,
तब माँ को संसार का जैसे
आनंद मिल गया होता है।
बच्चे को जन्म देकर
माँ धन्य हो जाती है,
बच्चे के तोतली भाषा
उसे बहुत सुख पहुँँचाती है।
खुशी से उन्मादित हो
सारे परिवार को बताती है,
अपने नन्हें बच्चे की
तारीफों के पुल बाँधते
नहीं अघाती है।
अपनें आँचल में दुबकाये हुए
खुश से नाचती है।
तोतली जुबान में ही
बच्चे की नकल उतारती है,
फिर खुद ही
नजर लगने के डर से काँप जाती है।
✍सुधीर श्रीवास्तव