तेरे पास आए माँ तेरे पास आए
तेरे संतान को, कष्ट होता कोई तो
तेरे पास आए माँ, तेरे पास आये ।
ना सहारा कोई, इस जग में मिले तो
तेरे पास आए माँ, तेरे पास आये ।।
छोर के शरण तेरी, मैं भटकता रहा
जहाँ भी गया हूँ माँ, ठुकराता रहा
तुझपे टिकी जीवन, अब है मेरा
व्याकुल बड़ा है माँ, बेटा तेरा।
डर लगता है मन में, कोई भी कहीं तो
तेरे पास आए माँ, तेरे पास आये ।।
बचपन से माँ तूही, थामा हाथ मेरा
कैसे उतरेगा माँ, कोई कर्ज तेरा
तू जन्म दाता मेरी, तूही सब कुछ मेरा
तेरे सिवा ना माँ, कोई अपना रहा।
कोई भी दर्द होता है, दिल में कहीं तो
तेरे पास आए माँ, तेरे पास आये ।।
✍️ बसंत भगवान राय
(धुन: जिंदगी एक अजब मोड़ पे आ खड़ी थीं)