तेरी बेरुखी
तेरा ऑनलाइन आना मेरा मैसेज देखकर भी कहीं और ही बिजी रहना।
फिर मुझे मैसेज किए बिना ही ऑफलाइन हो जाना।
रात के मैसेज का दिन में रिप्लाई आना।
दिन के मैसेज का रात में रिप्लाई आना।
कभी कभी ऑनलाइन होते हुए भी मैसेज सीन किए बिना ही 2 डेज बीत जाना।
यही तेरा प्यार है। ?
फिर भी हर बात कहते मुझसे तो करती बिना बात की तकरार है। और इन सब बातों के रहते कोई पूछ लिया सवाल है।
तो कहते हो यह तो मेरी तरफ से लड़ाई की शुरुआत है वरना आपकी बातों का सिलसिला तो बेमिसाल है।
आप की बातें- काम में बिजी होना, फोन का किसी और के हाथ में होना, खुद का किसी के साथ मे होना , मूवीदेखना बताना यही तेरा प्यारा है। ?
अब हसें या रोयें. ये मेरी किस्मत की बात है।?