” तेरी दोस्ती “
‘ आँखें दिल के बातों की तिजोरी होती है ,
जब भी खुदा पूछता है दोस्त का मतलब ,
हमारी उंगली आपकी ओर ही होती है ,
रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है ,
सितारों की जरूरत आसमान को होती है ,
जो दोस्त मुश्किलों में हर वक़्त पास हो ,
ऐसे दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है ,
सफ़र दोस्ती का कभी ख़त्म नही होगा,
दोस्त तुमसे प्यार मेरा कम नही होगा,
दूर रहकर भी रहेगी महक इसकी,
हमें कभी बिछड़ने का ग़म नही होगा ,
कुछ लोग भूल के भी भुलाये नहीं जाते,
ऐतबार इतना होता है कि वो आजमाये नहीं जाते,
कुछ दोस्त होते हैं दिल में इस तरह शामिल कि,
उनके ख्याल कभी दिल से मिटाये नहीं जाते ,
सच्चे दोस्त पाकर जिंदगी पूरी होती है ,
यार बिना ‘प्यार ‘ की परिभाषा अधूरी होती है ।