तेरा मेरी जिंदगी में आना ?️️
याद है मुझे आज भी तेरा मेरी जिंदगी में आना।
तेरा मुझसे इतना करीब आना ।
तेरी हर बातों का मेरे दिल♥️ से छू जाना ।
मेरी हर बात का आसानी से मान जाना ।
मेरी जिंदगी का इतना खास बनाना।
छोटी-छोटी बातों पर वह प्यार भरी तकरार
कभी रूठना तो कभी मनाना ।?
वो तेरे साथ बीते हर एक पल याद है मुझे
आज तेरा मेरी जिंदगी में आना मेरी जिंदगी को इतना खास बनाना हर अपनी छोटी से छोटी बातों को मुझे बताना।
तेरा मुझ पर अपना हक जमाना।??
मेरे सोए से दिल में प्यार का दीप जला एक खूबसूरत प्यार का एहसास दिलाना और मेरा तुझ में खो जाना।
तुझे अपनी जिंदगी बनाना और तेरा मेरा एक हो जाना ।
याद है मुझे आज भी तेरा मेरी जिंदगी में आना मेरी जिंदगी को इतना खास बना।??♥️♥️