तेरा नाम मेरे नाम से जुड़ा
तेरा नाम मेरे नाम से जुड़ा
आरंभ था नव प्रसंग का, परिवर्तन होने वाला था,
पाला पोसा जिस परिवेश में, उन संस्कारों का इंतिहान होने वाला था।
साथ निभाना, सब की खुशियों का ख्याल रखना,
भोर फटे, शाम ढले, कानों में रस घोला जाता था।
हुनर की आजमाइश होने वाली है, डराया जाता था,
खुशियां दस्तक देने वाले हैं, बहलाया जाता था।
एक दूजे का हर पल अब से साथ होगा,
ऐसे साथ का पल-पल सम्मान होगा।
खुद से सवाल पूछा, क्या उनको भी यही एहसास होगा?
हमारा हर दिन जन्नत और रिश्ता बड़ा खास होगा?
जिम्मेदारी में हिस्सेदारी होगी, ईमानदारी भी भरपूर होगी,
हर गुजरते दिन के साथ समझदारी भी चरम पर होगी।
नवजीवन को चलाने वाली असाधारण जोड़ी होगी,
इस रिश्ते को सर्वगुण संपन्नता की मोहर लगानी होगी।
जब तेरा नाम मेरे नाम के साथ जुड़ जाता है,
मदहोश करने वाला संगीत भी फीका पड़ जाता है।
जब परवाह करे कोई हमारी हम से भी ज्यादा,
एक लम्हा भी बड़ा जश्न और सफ़र बहुत ही हसीन हो जाता है।
दिल हार जाने के लिए इश्क की टिकट पर चुनाव लड़े जाते हैं,
कसमें खानी होती हैं ,वादे निभाए जाते हैं।
पक्ष में हो या फिर हो विपक्ष में, मत विवेक से ही दिया जाता है,
कई दफा मोन भाषण देकर भी पवित्र रिश्ता जीता जाता है।
सच की ताप में बारीकियों से मसले सुलझाए जाते हैं,
अहंकार को दरकिनार कर, घर संसार बचाए जाते हैं।
खुद को किसी कोने में समेटे, रिश्तो की गहराई को समझा जाता है,
अश्कों को थामें, गम छुपाए, उज्जवल भविष्य को सजाया जाता है।
हर मुश्किल घड़ी में एक दूसरे का साथ निभाया जाता है,
निश्चय कर, परिचर्चा कर, बड़े मुद्दे पर निर्णय लिया जाता है।
लोभ, क्रोध, द्वेष को हवन कुंड में झोंका जाता है,
आजादी और बंदिशों के बीच नया आशियां बनाया जाता है।
त्याग, समर्पण से ही रिश्ते की कच्ची डोर को संभाला जाता है
और फिर प्यार से परिपूर्ण पतंग को आसमान में उड़ाया जाता है।।
#seematuhaina