तेरा जाना और फिर आने की उम्मीद
तुम्हारी मोहब्बत में मेरा दिल कभी कुर्बान था।
मेरा नाम मोहल्ले की हर गली में बदनाम था।
लेकिन तुमने कर दी बेवफ़ाई इस तरह है कि
ये दिल जख्मों की दुनिया में गुम नाम था।
मेरी धड़कन अब किसी और के लिए थमती हैं।
मेरी आंखें अब किसी और में रमती हैं।
संभाला है कुछ इस तरह से उसने जज्बातों को
कि मेरे ख्वाबों में अब सिर्फ वही दिखती हैं।
तुमने हाथ छोड़ा था अपनी खुदगर्जी में
और उसने हाथ थामा था मेरे दर्द में।
इसलिए लौट आना तुम्हारा मुमकिन नहीं, क्योंकि
अब समाई है वो तुम्हारी ही तरह मेरी धड़कनों में।