“तेइस जनवरी:आज वह स्वर्णिम तारीख”
तेइस जनवरी आज वह स्वर्णिम तारीख
जिसमें नेताजी ने जन्म लिया,
सन् अट्ठारह सौ सत्तानवे ई0 मे
उड़ीसा राज्य को सुशोभित किया,
….आज वह स्वर्णिम तारीख जिसमें नेताजी ने जन्म लिया ।
बचपन से ही थे वीर, सहासी और बौद्धिक क्षमता वाले,
पाया चौथा स्थान आई. सी.एस.परिक्षा में,
किन्तु देश की आजादी के खातिर
सिविल सर्विस का त्याग किया,
….आज वह स्वर्णिम तारीख जिसमें नेताजी ने जन्म लिया ।
गर्म दल के नेता थे वो
समझौता कभी किया नहीं,
“तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आजादी दूँगा”
नारा देकर
युवाओं में जोश भर दिया,
….आज वह स्वर्णिम तारीख जिसमें नेताजी ने जन्म लिया ।
वह प्रथम व्यक्ति जिन्होंने
“गाँधी जी” को
राष्ट्रपिता कहकर सम्बोधित किया,
ऐसे वीर सच्चे देशभक्त को
भारत ने बारम्बार प्रणाम किया,
….आज वह स्वर्णिम तारीख जिसमें नेताजी ने जन्म लिया ।।
-आनन्द कुमार