तूफ़ान मचा है चारो तरफ -आर के रस्तोगी
तूफ़ान आयेगा,तूफ़ान आयेगा
तूफ़ान मचा है चारो तरफ
सभी पूछ रहे एक दूजे से
क्या आया वह तुम्हारी तरफ ?
बीवी डिनर के लिए तैयार हो चुकी
मैंने कहा तूफ़ान आ चूका इस तरफ
आज नहीं चलेगे डिनर पर कल चलेंगे
घर में तूफ़ान मच गया चारो तरफ
स्कूलों की छुट्टी हो चुकी है दो दिन की
सारे बच्चे तूफ़ान मचा रहे है चारो तरफ
तूफ़ान की बात मत पूछो मेरे भैया
इसने बेडा गरख कर रक्खा है चारो तरफ
घर में इस तरह सब दुबक कर बैठे
जैसे तूफ़ान चोर बन कर आया इस तरफ
सबने अपने दरवाजे खिड़की बंद कर रक्खे
तूफ़ान न आ जाये हमारे घर की तरफ
बीवी बोली मियां से,घर से निकलना मत
आंधी तूफ़ान आयगे,उनसे तुम जूझना मत
मेरे साथ घर में बैठो ओर कही जाना मत
आंधी तूफ़ान हम मचायेगे किसी कहना मत
आर के रस्तोगी