तुम से ही तुम्हारी मुलाकात
चलो आज तुन्हें बता ही दूँ
कि तुम क्या हो मेरे लिए
तुमसुबह की पहली किरन हो
सूरज निकले या न निकले
मुझे सुबह सबसे पहले जिसे देखना है
वो तुम हो …..
.जिसकीआवाज सुनकर
सुकून मिलता है
वो तुम हो…..
जिससे झगड़ा करने के बाद भी
मन सिर्फ और सिर्फ जिससे बात करना चाहता है
वो तुम हो…..
जिसकी बातें सोचने से ही
मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाये
वो हो तुम….