तुम से नाता जोड़ा है —आर के रस्तोगी
मतलब था जिन्दगी से,तभी तो तुम से नाता जोड़ा है |
माता पिता को छोड़ कर,मैंने तुम से नाता जोड़ा है ||
गम इस बात का नहीं मुझे,तुम मेरे से दूर रहते हो |
गम इस बात का है,तुमने किसी और से नाता जोड़ा है ||
चले आओ अब तुम,तुम्हारे बिन न रह पाऊँगी अब मै |
वरना मैंने भी अपना,जिन्दगी का मौत से नाता जोड़ा है ||
पाया है मैंने तुमको,दुनिया के सारे रिश्ते नातो को खोकर |
इसलिए तुम्हारी जिन्दगी से,अपनी जिन्दगी से जोड़ा है ||
तोड़ कर दुनियाँ की सारी रस्मे,तुम से नाता जोड़ा था मैंने | |
मेरे पास अब क्या बचा है,जब सब कुछ तुम से जोड़ा है ||
शिकवा है जिन्दगी से,जब तक तुम मेरे पास नहीं आते |
अब और क्या लिखे रस्तोगी,जब विरहणी के दर्द से जोड़ा है ||
आर के रस्तोगी
मो 9971006425