तुम बिन नही गुजारा
******** तुम बिन नहीं गुजरा *******
*******************************
सुन लो यार मेरा तुम बिन नहीं गुजारा
बेशक हो तुम हद से बेहद सही आवारा
तेरी ऐसी ही आवारगी पर हम फ़िदा हैं
तुम्हारी दीवानगी का असर बहुत न्यारा
हरकतें देख कर तुम्हारी दिल दुखता है
कोई बेअदबी करे हरगिज नहीं गवारा
बेसहारों का सहारा सदा बनते आये हैं
मुश्किल घड़ी में कोई बनता नही सहारा
तेरी आदतों से हम कब से वाकिफ हैं
हुए हम आपके आदी तुम ही हो सितारा
मनसीरत जैसों से सदा तुम खेलते आये
हम तुम्हें सहते आये देखो जिगरा हमारा
*******************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)