तुम आओ मेरे दिल के गाँव मे।
ग़ज़ल
====
तुम आओ मेरे दिल के गाँव मे,
रखुंगा तुम्हे पलको की छाँव मे।
===================
छू न ले हवा का इक कतरा भी
कोई कांटा ना चुभे, तेरे पाँव मे।
===================
तेरी हर शर्त है मंजूर मुझे मगर,
चाहे हारना ही पड़े मुझे दाँव मे।
===================
डूबना तो मुमकिन है समुन्द्र मे,
जब हो जाऐ कोई छैद, नाँव मे।
===================
सहरा मे आ के तुम देखो सही
पाओगी तुम शज़र की छाँव मे।
===================
तुम बिन तन्हा है, शायर “जैदि”
कभी रखो ना कदम मेरे ठांव मे।
===================
शायर:-“जैदि”
एल.सी.जैदिया “जैदि”