तुम्हें यह याद रखना होगा कि तुम कौन हो और क्या बनने का निर्ण
तुम्हें यह याद रखना होगा कि तुम कौन हो और क्या बनने का निर्णय लिया है, और जो कुछ तुम कर रहे हो, उसका महत्व क्या है। मानव जाति के संघर्ष, हार और जीतें केवल सैन्य नहीं होतीं और इतिहास के दस्तावेज़ों में दर्ज भी नहीं होतीं। जब तुम यह तय करने की कोशिश कर रहे हो कि क्या करना है, तब यह सब याद रखना।