तुम्हारे – हमारे
घृणा,
नफ़रत,
अत्याचार,
दमन,
ज़ुल्म,
अनाचार,
अनीति
निरंकुशता
सताने के सारे इंतज़ाम
तुम्हारे पास हैं ।
भूख,
तड़प
लाचारी,
नीति
नियम
बेगारी,
कानून
सहनशीलता,
सहने को सारे इल्जाम
हमारे ख़ास हैं ।
घृणा,
नफ़रत,
अत्याचार,
दमन,
ज़ुल्म,
अनाचार,
अनीति
निरंकुशता
सताने के सारे इंतज़ाम
तुम्हारे पास हैं ।
भूख,
तड़प
लाचारी,
नीति
नियम
बेगारी,
कानून
सहनशीलता,
सहने को सारे इल्जाम
हमारे ख़ास हैं ।