तुझको नारी शक्ति नमन !
नमन
***********
तुझको नारी शक्ति प्रणाम ।
*
ईश्वर का सुविचार है नारी ,
सृष्टी का आधार है नारी,
शक्तिपुंज अवतार है नारी,
दुर्गा सी साकार है नारी ,
नारी तू रति तू ही काम ।१
*
चण्डी की तलवार है नारी,
लक्ष्मी का भंडार है नारी,
सीता का आचार है नारी,
राधा की मनुहार है नारी ,
नारी तू है सुख की धाम ।२
*
माँ का पावन प्यार है नारी,
ममता का व्यवहार है नारी,
बहनों में गुलजार है नारी,
शिशुओं का संसार है नारी ,
नारी सदा रही निष्काम ।३
*
रंगों की बौछार है नारी,
नन्हीं झरे फुहार है नारी,
जगमग दीप कतार है नारी,
राखी छुपी पुकार है नारी,
नारी सावन की सी शाम ।४
*
नूपुर की झंकार है नारी,
पायल की गुंजार है नारी,
बिंदिया की चमकार है नारी,
चूड़ी की खनकार है नारी,
नारी करती सबके काम।५
*
कोई कहता भार है नारी ,
लगी किसी को खार है नारी
कोई कहे कि हार है नारी,
कोई कहे कटार है नारी,
नारी में बसते हैं राम ।६
*
खुशियों की आगार है नारी ,
तलवारों की धार है नारी,
घर में बसी बहार है नारी ,
बासंती सी ब्यार है नारी,
नारी राधा नारी श्याम ।७
*
इस दुनियाँ का द्वार है नारी,
पूरे जग का सार है नारी ,
वीणा का सा तार है नारी ,
रसिया छंद मल्हार है नारी ,
नारी का है नहीं विराम ।८
०००
-महेश जैन ‘ज्योति’
मथुरा ।
***