तीज का त्योहार
आज तीज का त्योहार।
मन से झरे है हरसिंगार।
नाचो गाओ करो सिंगार।
अब होगा पिया का दीदार।
मेरे हाथों मे मेहंदी सजा दो ।
मेरे पाँवो पायल पहना दो ।
मांग में लाली सिंदूर सजाऊँ ।
माथे पे चमचम बिंदी लगाऊं।
पूजा की थाली सजाकर मैं,
गौरा के मंदिर को जाऊंगी ।
फूल माला और नारियल से
माता को भोग चढ़ाऊंगी मैं ।
सदा सुहागिन बनी रहूँ मैं
अर्जी ये माता से लगाऊंगी मैं।
सुहाग बना रहे, हो खुशहाली।
दामन मेरा कभी न हो खाली
इतनी है विनती हमारी माता
खुशी से जीवन बीते सबका
परिवार रहे सदा मेरे खुशहाल
तीज करूँगी मैं हर साल।
●●●
……………………………………………………
©® सर्वाधिकार सुरक्षित- रवि शंकर साह
रिखिया रोड़, बलसारा बी0 देवघर झारखण्ड
पिन कोड – 814113, दुरभाष – 7488742564
…………………………………………………….